भाजपा विधायक टी राजा सिंह की विवादित टिप्पणी का दिल्ली में दिखा असर: कई राज्यों में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के शो हुए रद्द

फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन और लॉक-उप शो के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui )अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते रहते है। लेकिन कुछ दिनों से वह किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा में है।
कॉमेडियन पर आरोप है कि उन्होंने कॉमेडी के जरिये हिन्दू देवी-देवताओं का मज़ाक उड़ाया और उनका अपमान किया है। जिसके चलते कई राज्यों में उनके खिलाफ केस भी दर्ज है।
रविवार को दिल्ली (Delhi) के केदारनाथ सहनी ऑडिटोरियम (Kedarnath Sahni Auditorium) में मुनव्वर फारुकी का शो होने वाला था।
इस ख़बर से जुड़ा पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे:-
विहिप (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने इस शो को रद्द करने की मांग की थी। विवादों के कारण दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शो की अनुमति देने से इंकार कर दिया।
हिंदू सेना के कार्यकर्त्ता ने शो के प्रति अपना विरोध जता रहे थे। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एमसीडी कमिश्नर (MCD Commissioner) और दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा।
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) ने पत्र में लिखा है कि मुनव्वर फारुकी हिंदू देवी-देवताओं व सनातन धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणी करता है, जिसके कारण उसके खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज है। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उसके कार्यक्रम को स्थगित किया जाए।
हेमलता बिष्ट